नियमानुसार नवरात्र में होंगे मां पूर्णागिरि माता के दर्शन। करना होगा कोरोना गाइडलाइन का पालन
बनबसा। देश भर में विख्यात मां पूर्णागिरि माता के मंदिर में भक्त आगामी 17 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र में माता के दर्शन कर पाएंगे। लेकिन कोविड-19 के चलते सीमित संख्या में ही श्रद्धालुओं को दर्शन करने दिया जाएगा। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में शारदीय नवरात्र को लेकर मां पूर्णागिरि माता के मंदिर की तैयारियों पर चर्चा हुई।
इसके अलावा बैठक में यह तय हुआ कि, श्रद्धालु नवरात्रि में मां पूर्णागिरि के दर्शन कर पाएंगे। श्रद्धालुओं को कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करना होगा। इसके अलावा बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को माय सिटी पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करना होगा और जगबूढ़ा पुल सहित ठूलीगांठ में श्रद्धालुओं का एंटीजन टेस्ट किया जाएगा।
साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन भी करना होगा। श्रद्वालु एक समय में मंदिर परिसर में समित संख्या में जा सकेंगे। तय हुआ कि, ककराली गेट, बूम, ठूलीगाड व भैरव मंदिर से बारी-बारी से निकासी होगी। इसके अलावा पुजारियों और दुकानदारों को मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करना होगा।