कोटद्वार से लापता हुई तीनों लड़कियां नोएडा से बरामद
देहरादून। पौड़ी जिले के कोटद्वार शहर में कर्ज में डूबे पिता का कर्जा उतारने के लिए तीनों बेटियां नौकरी करने के लिए बिना बताए घर से चली गई थीं। पिता ने अपनी बेटियों की गुमशुदगी पुलिस को दी, जहाँ ऑपरेशन स्माइल के तहत पुलिस टीम ने गुमशुदा तीनों युवतियों को बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बेटियों को सकुशल देख पिता की आंखें भर आई उन्होंने बेटियों को गले लगा लिया।
बता दें कि, ऑपरेशन स्माइल के तहत पुलिस ने बताया कि, गत 02 जनवरी को गोविंद नगर निवासी अजहर हसन ने अपनी तीन पुत्रियों अर्शी (22), अजमत (21) और नेहा (20) की गुमशुदगी कोटद्वार कोतवाली में दर्ज कराई थी। जिसके तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों युवतियों को थाना फेस तीन नोएडा उत्तर प्रदेश क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया। बरामद युवतियों ने बताया कि, घर की माली हालत ठीक नहीं है। उनके पिता पर काफी कर्ज है। जिसका बहुत अधिक ब्याज चुकाना पड़ता है।
उस कर्ज को चुकाने के लिए वे तीनों नौकरी की तलाश में नोएडा आ गई। यहां तीनों की एक कंपनी में नौकरी भी लग गई। यदि वे नौकरी के लिए जाने की बात घर में बतातीं तो घर वाले उनको नोएडा नहीं जाने देते। इसलिए उन्होंने घर में बिना बताए नौकरी कर पिता का कर्जा उतारने की ठानी। बृहस्पतिवार को जैसे ही पुलिस तीनों युवतियों को लेकर उनके घर पहुंची, उनके परिजनों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने तीनों को गले लगाया और पुलिस टीम का आभार जताया।