आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने दिया ब्लॉक में धरना, जमकर नारेबाजी
रिपोर्ट- ज्योति यादव
डोईवाला। उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले डोईवाला ब्लॉक सभागर हाल के बाहर आंगनबाड़ी कर्मचारियों की मांगे पूरी ना होने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा भारी संख्या में एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि, कोविड काल के दौरान प्रत्येक कर्मचारी द्वारा सैकड़ो लोगो के घर-घर जाकर राशन वितरण किया गया और इसके साथ ही कई अन्य जोखिम भरे काम भी किये गए।
परंतु अपनी जान को जोखिम में डालने के बावजूद भी सरकार द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मात्र 7500 रुपये वेतन के रूप में मिलता है जो कि घर चलाने के लिए बहुत ही कम है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की यह मांग है कि, उन्हें राज्य कर्मचारी घोषित किया जाए और जब तक उन्हें राज्य कर्मचारी घोषित नही किया जाता तब तक उन्हें उचित दाम दिए जाएं। उनकी मांग है कि उनका वेतन 18 हजार रुपये प्रति माह किया जाए।
उनकी मांग है कि, आंगनबाड़ी में कार्यरत सभी कर्मचारियों के लिए भविष्य निधि, पेंशन, चिकित्सा लागू की जाए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा इसके अतिरिक्त भी कई और भी मांगे है जो वो चाहती है कि, सरकार द्वारा पूरी हो।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पिछले कई वर्षो से अपनी मांगे एवं समस्याओं से सरकार को रूबरू करवा रहे है। लेकिन सरकार द्वारा मांगो पर कोई समाधान नही किया जा रहा, जिसको लेकर कार्यकत्रियों को धरना देकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है, ताकि सरकार उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करे।
इस दौरान अर्चना शर्मा अध्यक्ष, सुनीता राणा उपाध्यक्ष, मीना, लक्ष्मी, रजनी राणा, सीमा, रेनु चौधरी, शांति भंडारी, किशन, सरोज, कौशल्या रावत, प्रभा चमोली, बबिता, सीमा देवी, रेशमी गोयल, संतोषी, सरिता पाल, लक्ष्मी देवी, निधि सक्सेना, कुसुम समेत अन्य कार्यकत्री उपस्थित थी।