गढ़वाल राइफल की आर्मी बॉयज ने मुकेश बिष्ट राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 3-0से जीतकर विजेता का खिताब जीत
रिपोर्ट:- मनोज नौडियाल
कोटद्वार।स्थानीय मिनी स्टेडियम मोटाढाक में आज सम्पन्न हुए मुकेश बिष्ट मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता 2021 का फाइनल मुकाबला यूथ फाउंडेशन की यूथ गढ़वाल व गढ़वाल राइफल की आर्मी बॉयज के मध्य खेला गया ।इस दौरान इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य महाबीर सिंह बिष्ट ने बतौर मुख्य अतिथि दोनों टीमो के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया ।
फाइनल मुकाबले के पहले हॉफ में आर्मी बॉयज के शुमेश कोठारी की ओर से एक शानदार गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला पहले ही हॉफ में फिर से सुमेश कोठारी ने एक दनदनाता हुआ गोल कर अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी , यूथ गढ़वाल की टीम पहले हाफ में गोल उतारने में सफल नही हो सकी।मैच के दूसरे हाफ में गढ़वाल राइफल की आर्मी बॉयज की ओर से जयदीप नेगी ने एक शानदार गोल कर अपनी टीम को 3-0 की निर्णायक बढ़त दिलाने के बाद मुकाबले को एकतरफा कर दिया । निर्धारित समय की समाप्ति तक स्कोर 3-0 ही रहा यूथ गढ़वात कोई भी गोल करने में असमर्थ रही ।इस प्रकार गढ़वात राइफल की आर्मी बॉयज ने मुकेश बिष्ट राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 3-0से जीतकर विजेता का खिताब जीत लिया है ।पुरुष्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व काबीना मंत्री श्री सुरेंद्र सिंह नेगी एवं श्रीमती हेमलता नेगी महापौर नगर निगम कोटद्वार के हाथों द्वारा विजेता टीम व श्री गिरिराज सिंह रावत द्वारा उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की गयी । विजेता व उपविजेता टीम को क्रमश 11000 ₹ व 7000 ₹ नकद व चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की गई।प्रतियोगिता में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट आर्मी बॉयज के सुमेश कोठारी । बेस्ट गोलकीपर आर्मी बॉयज के आयन भट्टाचार्य , फेयर प्ले ट्रॉफी पौड़ी इलेवन को व प्रॉमिसिंग प्लेयर कोटद्वार के वेदांत रावत की प्रदान किया गया । अवसर पर मुकेश बिष्ट के परिजन , सिद्धार्थ रावत , सुधींद्र नेगी , मदन सिंह रावत , बलदेव नेगी मुख्य रुप से उपस्थित थे।निर्णायक मंडल में रजत नेगी ,शिवा चौधरी ऋतिक नेगी , व आखों देखा हाल मेहरबान नेगी व तरुण इस्टवाल व सुरदीप गुसाईं ने सुनाया ।