जब तक किसान सड़कों पर है तब तक वे किसी मंत्री को गांव में नहीं घुसने देंगे किसान।
केलाखेड़ा। प्रदेश के पंचायतीराज मंत्री अरविन्द पांडेय को किसानों ने ग्राम शिवपुरी व बाँसखेड़ा में नहीं घुसने दिया। इस दौरान किसानों ने प्रदर्शन करके सड़क जाम कर दी।
दरअसल मंत्री अरविंद पांडेय बाजपुर क्षेत्र में कुछ विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करने जा रहे थे। इसकी भनक लगने पर इलाके के किसान एकत्रित हो गए। उन्होंने कहा कि पूरे देश का किसान केंद्र सरकार के किसान विरोधी अध्यादेशों के खिलाफ इस कड़क ठंड में आंदोलित है, लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं की जा रही हैं। किसानों का कहना था कि जब तक किसान सड़कों पर है तब तक वे किसी मंत्री को गांव में नहीं घुसने देंगे।
किसान मुख्य मार्ग घेर कर बैठ गए और उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पांडेय के खिलाफ भी नारेबाजी की गई। सूचना पर मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई है। खबर लिखे जाने तक किसान सड़क पर बैठे हैं। गौरतलब है कि कल काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा को किसानों ने घेर लिया था तथा उनसे इस्तीफा मांग लिया था।