20 अगस्त से प्रारंभ होंगी बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम वर्ष की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। डॉ पिदबहि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार की प्राचार्या जानकी पंवार ने बताया कि, बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया दिनांक 20 अगस्त से केवल ऑनलाइन माध्यम से प्रारम्भ की जा रही है। दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक online.gpgckotdwar.org के माध्यम से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया संपादित की जाएगी।
सभी अभ्यार्थी महाविद्यालय द्वारा दिए गए ऑनलाइन लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर प्रवेश ले सकते हैं। जिसकी अंतिम तिथि दिनांक 29 अगस्त है। अतः महाविद्यालय के प्राचार्या प्रोफेसर जानकी पंवार ने बताया कि, इस संबंध में सभी नियम एवं प्रवेश विवरणिका महाविद्यालय की वेबसाइट एवं ऑनलाइन प्रवेश के लिंक पर उप्लब्ध है। जो अभ्यार्थी प्रवेश लेना चाहते हैं वह अंतिम तिथि से पहले महाविद्यालय द्वारा दिए गए ऑनलाइन लिंक के माध्यम से प्रवेश लेना सुनिश्चित करें।