बिग ब्रेकिंग: उत्तराखण्ड में प्रथम ऑटोनॉमस कॉलेज बना शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग..
देहरादून: शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, देहरादून को यूनिवर्सटी ग्राण्ट कमीशन (यूजीसी) द्वारा 10 वर्षों के लिए स्वायतता प्रदान की गई है। भारत सरकार तथा शिक्षा मंत्रालय पिछले कई वर्ष से नई शिक्षा नीति के तहत उच्चतम शिक्षा देने वाले शैक्षणिक निकायों को स्वायतता प्रदान करने का कार्य कर रहा है, इसी कम में शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की शिक्षा की गुणवत्ता, शोध, प्लेसमेंट तथा तकनीकी के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों के आधार पर यूजीसी द्वारा स्वायत्ता प्रदान की गई है, शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग पहले से ही नैक ए-प्लस संस्थान है।
इस अवसर पर संस्थान के वाईस चेयरमैन श्री अजय कुमार जी ने बताया की ऑटोनॉमस प्राप्ति के लिए संस्थान द्वारा सभी मापदंड पूरे किये गये हैं और कॉलेज आगे भी शिक्षा के क्षेत्र में आने वाले युवाओं को अच्छे अवसर तथा अच्छी शिक्षा प्रदान करेगा।
इस अवसर पर श्री अजय कुमार ने राज भवन, राज्य सरकार तथा उच्च शिक्षा विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों का धन्यवाद किया और बताया कि किस प्रकार राज्य सरकार एंव भारत सरकार निजी संस्थाओं का सहायता प्रदान करके शिक्षा में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए अग्रसर है तथा सहयोग प्रदान कर रही है।
कॉलेज के निदेशक प्रो० (डॉ०) प्रहलाद सिंह ने इस अवसर पर सभी छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों स्वायत्ता के बारे में बताया। उन्होंने यह भी बताया कि हमें किस प्रकार से कार्य करने की आजादी ऑटोनॉमस के रूप में यूजीसी के द्वारा अगले 10 वर्षो के लिए प्रदान की गई है। उच्च शिक्षा विभाग राज्य सरकार द्वारा कॉलेज के अच्छे कार्यों के लिए तथा यूजीसी द्वारा प्राप्त स्वायत्ता के लिए बधाई दी गई है।
इस अवसर पर कॉलेज के डीन स्टूडेंट वेलफेयर श्री सुरमधुर पन्त, फॉर्मेसी के प्रिंसपल डॉ० स्यानतन मुखोपाध्याय, डीन आईक्यूएसी डॉ० कुलदीप पंवार, चीफ प्रॉक्टर डॉ० यू सी गुप्ता, कालेज के रजिस्ट्रार श्री राकेश भण्डारी, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ एंव कर्मचारी आदि उपस्थित रहे तथा सभी के द्वारा ढोल नगाडों के साथ नाचकर जश्न मनाया गया।