अश्विनी सक्सेना
दिनेशपुर:-
लगभग एक एकड़ सरकारी भूमि पर कब्जा कर भवन निर्माण की शिकायत पर आरोपितों द्वारा शिकायतकर्ता को जानसे मारने की धमकी देने के मामले में पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर को लिखित शिकायत कर आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की है । उधर भूमि कब्जे की शिकायत पर तहसील अधिकारियों ने निर्माण पर रोक लगाकर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है ।
नगर के निकटवर्ती ग्राम कुंदन नगर निवासी नवीन चावला ने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कहा की गांव मोतीपुर निवासी एक ही परिवार के कुछ लोगों ने लगभग एक एकड़ सरकारी भूमि पर कब्जा कर भवन बना रखा है । और कुछ भवन निर्माणाधीन है जिसकी शिकायत जिलाधिकारी सहित तमाम अधिकारियों से कर अवैध कब्जे को हटाने कहा गया था ।
जिस पर एसडीएम गदरपुर के निर्देश पर निर्माणाधीन भवन का कार्य रुकवा दिया गया और जांच प्रारंभ कर दी गयी । अब आरोप है कि आरोपित लोगों ने फोन कर शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी दी है । नवीन चावला ने कॉल रिकॉर्डिंग देकर आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की है । उधर नवीन चावला ने कहा भूखण्ड पर कब्जा करने वाले राजनीतिक रसूख वाले हैं और दबंग लोग हैं जिनसे उन्हें जान का खतरा बना हुआ है ।
एसएसपी को दी शिकायत की कापी:-