देहरादून : उत्तराखंड पुलिस में महत्वपूर्ण तबादले हो गए हैं, जिससे कई सीधे रूप में नये अधिकारी तैनात हुए हैं। इनमें सुखबीर सिंह नायक, जो आईआरबी नैनीताल से हैं, अब पुलिस उपमहानिरीक्षक अल्मोड़ा बने हैं।
अल्मोड़ा के कप्तान रहे रामचंद्र राजगुरु को आईआरबी प्रथम रामनगर लाया गया है और देवेंद्र पींचा अल्मोड़ा के नए कप्तान नियुक्त हुए हैं। अजय गणपति कुमार पुलिस अधीक्षक रेलवे से चंपावत जिले के नए कप्तान बनाए गए हैं।

कमलेश उपाध्याय, जो एसपी देहात देहरादून के पद पर तैनात थे, अब देहरादून में ही पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था बनाए गए हैं। उनकी तैनाती पुलिस मुख्यालय पर होगी।
राजधानी की एसपी सिटी रही सरकार पुलिस अधीक्षक रेलवे हरिद्वार बनाई गई है और प्रमोद कुमार पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून बनाए गए हैं। लोग जीत सिंह सीबीसीआईडी से पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून के पद पर तैनाती प्राणी में सफल रहे हैं।
राजधानी में तैनात रहे पंकज गैरोला एसपी क्राइम हरिद्वार के पद पर नित पानी में सफल रहे हैं, और मनोज ठाकुर एएसपी हरिद्वार के पद से खंड अधिकारी सीआईडी देहरादून के पद पर लाए गए हैं।
इन तबादलों के साथ, पुलिस विभाग ने अपनी शक्ति स्थानांतरण के माध्यम से व्यापक बदलाव करते हुए अधिक सुरक्षित और सुरक्षित समाज की दिशा में कदम उठाया है।