आज डोईवाला चीनी मिल मजदूर संघ के वार्षिक चुनाव सर्व सहमति से संम्पन हुवे डोईवाला चीनी मिल मजदूर संघ कार्यालय में कोविड के नियमो का पालन करते हुवे ।
आज संघ के मुख्य मुख्य कर्मचारियो के बीच आपसी सहमति से संघ के पदाधिकारियों के चुनाव किये गए जिसमे सभी की सहमति से गोपाल शर्मा को चीनी मिल मजदूर संघ डोईवाला का अध्यक्ष बनाया गया ।
महामंत्री पद पर कुड़कावाला से ओम प्रकाश लोधी को बनाया गया वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन मोहन बलजवान,कनिष्क उपाध्यक्ष विजय ढिंगया,मंत्री पद पर त्रिलोकी प्रशाद, प्रचार मंत्री नरेश कुमार,कोषाध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा, विशिष्ट सदस्य में सलाहकार सोनी कुरेशी,कार्यालय प्रभारी मो0 उस्मान,कानूनी सलाहकार एडवोकेट प्रिया शर्मा को बनाया गया संघ के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि चीनी मिल कर्मचारियो की समस्याओं के निदान के लिए हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे चाहे वो मृतक आश्रितों का मामला हो या कर्मचारियों की कोई भी समस्या हो।
सभी को शासन स्तर पर संघ के द्वारा जोर सोर से उठाया जाएगा वही विशेष आमंत्रित सदस्य में भारत भूषण कोशल पेले ,सागर मनवाल,गौरव चौधरी, मोहित उनियाल, मनोज नोटियाल,हेमा पुरोहित,सभासद गौरव मल्होत्रा को बनाया गया व सरक्षक के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह,पूर्व केबिनेट मंत्री हीरा सिंह बीस्ट जी को बनाया गया