इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल
कल्जीखाल : पहाड़ के गांव लगातार खाली होते जा रहे हैं ऐसे में गाओं में कई समाज सेवियों व ग्राम सभा प्रतिनिधयों के द्वारा गाँव के प्रवासियों व घर वासियो को मिलाने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे हैं
विगत दो दिन से कल्जीखाल ब्लॉक के कुड़ी गाँव में ग्राम प्रधान मनीषा डंगवाल व समाजसेवी जगदम्बा डंगवाल के द्वारा अपने गांव में एक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमे पहाड़ की संस्कृति पर आधातित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं
इस कार्यक्रम पर ग्राम प्रधान मनीषा डंगवाल का कहना था कि आजकल गांव सुख सुविधाओं के अभाव से खाली होते जा रहे हैं और लोग अपनो से मिलने के लिए तड़फ जा रहे हैं ऐसे में इस तरह के कार्यक्रम अपनो को अपनो से मिलाने के लिए कारगर साबित हो रहे हैं जिसके तहत उनके द्वारा विगत दो साल से इस महोत्सब का आयोजन किया जा रहा था जिसमे पूरे क्षेत्र के लोग शामिल हो रहे हैं व अपनी संस्कृति से जुड़ रहे हैं
समाजसेवी जगदम्बा डंगवाल का कहना है कि उनके द्वारा पूर्व में नयार घाटी महोत्सब का आयोजन किया जा रहा था ये उनका पैतृक गांव है जिसमे वे ग्राम प्रधान के सहयोग से इस महोत्सव का आयोजन विगत दो साल से कर रहे हैं जल्द नयार घाटी महोत्सब का आयोजन भी किया जाएगा