कांग्रेस ने की मुख्यमंत्री से गदरपुर के मार्गों का नवीनीकरण एवं मरम्मत का कार्य करवाए जाने की मांग
रिपोर्ट- अश्वनी सक्सेना
गदरपुर। विधानसभा गदरपुर के मार्गो की दशा को सवारने एवं मार्गो की मरम्मत किये जाने को लेकर कांग्रेसियों ने मा० मुख्यमंत्री उत्तराखंड को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी की गैरमौजूदगी में तहसीलदार भुवन चंद को सौंपा। गदरपुर विधानसभा की विभिन्न सड़कों की दुर्दशा के संबंध में दिए गए ज्ञापन में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य प्रीत ग्रोवर ने बताया कि, क्षेत्र के विभिन्न मार्गो गदरपुर सेदलीगंज जो कि स्वर्गीय खुशाल चंद ग्रोवर के नाम से है।
इसके अलावा गदरपुर मट कोटा मार्ग ग्राम सूरजपुर से बड़ा खेड़ा होते हुए सुख शांति नगर मार्ग गदरपुर शंकर नगर मार्ग ग्राम मशीन से खानपुर पश्चिम होते हुए नंदपुर मार्ग ग्राम झगड़ पुरी से चुनरी तक लिंक मार्ग सहित अन्य कई सड़कों पर गहरे गड्ढे एवं जीर्ण शीर्ण दिशा होने से कई दुर्घटनाएं हो चुकी है, एवं ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि, पूर्व में भी कई बार सड़कों की दशा सुधारने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। परंतु इन मार्गों पर अभी तक मरम्मत का कोई कार्य शुरू नहीं हुआ। उन्होंने अति शीघ्र मार्गों का नवीनीकरण एवं मरम्मत का कार्य करवाए जाने की मांग की है। इस मौके पर किसान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष बेहड़ युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव मनीष कुमार मंगत बत्रा बृजेश कुमार विशाल मक्कड़ एवं संगम बत्रा आदि मौजूद रहे।