गोविन्दनगर में मिला कोरोना संक्रमित। इलाका सेनेटाइज करने के बाद सील
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या-15, गोविन्दनगर में युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना के बाद नगर निगम प्रशासन भी पूरी हरकत में आ गया है। शहरी इलाकों के केंद्र बिंदु क्षेत्र में पहला मरीज मिलने से जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन सकते में है। प्रशासन द्वारा सम्बन्धित इलाके को सीज किया है और लोगों से घरों में रहने की अपील की है।
बता दें कि, गत दिवस शनिवार को कोटद्वार में एक युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया।कोरोना पॉजिटिव मरीज की जानकारी प्रशासन को जैसे ही हुई तत्काल एक्शन मोड में आते हुए नगरनिगम व पुलिस ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर मोहल्ले को सील कर दिया व पूरे मोहल्ले को सेनेटाइज करवाया। कोतवाल मनोज रतूडी ने गोविन्दनगर निवासियों से अपील भी की कि, सभी मोहल्ले वासी अपने घरों में रहकर कोरोना से बचाव करें। गोविन्दनगर को सील कर दिया गया। आवश्यक सामग्री की पूर्ति प्रशासन करवायेंगा।
युवक के सम्पर्क में आये 36 लाेग क्वारंटाइन
प्रवासी लोगों में कोरोना वायरस मिलने के बाद कोटद्वार की पोर्श कालोनी में निवास करने वाले व्यापारी में कोरोना वायरस की पुष्टि होने से स्वास्थ्य विभाग सहित स्थानीय प्रशासन व पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। कोरोना पॉजिटिव व्यापारी युवक की माँ को भी बेस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया है।
कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद प्रशासन कोविड-19 की लोकल ट्रांसमिशन को रोकने के लिए जिला पंचायत मार्केट, मालिनी मार्केट, सहित गोविंद नगर कॉलोनी को क्टेंनमेंट जोन घोषित कर सील किया जा रहा है। क्योंकि स्थानीय व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण से अन्य स्थानीय व्यक्तियों में भी इसका फैलाव न हो कोरोना पॉजिटिव आये व्यापारी के सम्पर्क में आये लोगों की खोजबीन कर उन्हें क्वारंटीन किया जा रहा है।