लॉकडाउन में सक्रिय हुए गौ हत्यारे, खेत में कटे मिले गांय के अवशेष
रिपोर्ट- सलमान मालिक
रुड़की। कोरोना वायरस महामारी से जंहा पूरे देश मे लॉकडाउन किया गया है, वहीँ ऐसे हालातों में भी गौ हत्यारे बाज नहीं आ रहे हैं वो लगातार पुलिस की नजरों से छुपकर अपने कार्य को अंजाम देने में जुटे हुए हैं। आपको बता दें कि, रुड़की ब्लॉक क्षेत्र के शांतरशाह गाँव के जंगल में गांय के अवशेष मिलने से हड़कम्प मच गया। जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने अवशेष को सील कर आगे जांच के लिए भेज दिया है। वहीं खेत के मालिक ने मामले को लेकर पुलिस को तहरीर दी है। जिसमे पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई है।
वही खेत के मालिक ने आरोप लगाया कि, उनके खेत में गांय के कटे हुए अवशेष मिले हैं। जिसकी उन्होंने पुलिस को सूचना दी है। जिसमे उनकी तरफ से मामले में तहरीर देकर आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही करने की माँग की है। वहीँ शांतरशाह चौकी प्रभारी अशोक रावत ने बताया कि, मामला संज्ञान में है। खेत मालिक की तहरीर पर कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसकी जाँच की जा रही हैं और मौके पर खेत में मिले गांय के कटे अवशेषों की भी जांच की जा रही हैं। रुड़की क्षेत्र में यह मामला पहला नहीं है इससे पहले भी गंगनहर थाना क्षेत्र के रामपुर गाँव में और मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लंढोरा कस्बे के साथ-साथ ही अन्य जगहों पर भी लॉकडाउन के बीच में गौकशी के मामले सामने आ चुके हैं।