रिपोर्टर, मुकेश कुमार
स्थान, हल्द्वानी : हल्द्वानी के कमलुवागांजा स्थित रामलीला में हुए वकील उमेश नैनवाल हत्याकांड का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है। हत्याकांड में शामिल आरोपी मृतक के भाई दिनेश नैनवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दोनों भाईयों के बीच लम्बे समय से जमीन का विवाद चल रहा था जिसके चलते उसने रामलीला मंचन के दौरान अपने भाई वकील उमेश नैनवाल की हत्या कर दी।
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से लामाचौड़ पूरनपुर नैनवाल, निवासी 45 वर्षीय उमेश नैनवाल और उनके चचेरे भाई दिनेश नैनवाल के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। जहां सोमवार देर रात कमलुवागांजा स्थित रामलीला के दौरान उमेश नैनवाल का बेटा परशुराम संवाद कर रहा था। इस दौरान रामलीला देखने के लिए काफी लोग पहुंचे थे और करीब 11 बजे उमेश और उनके चचेरे भाई दिनेश के बीच कहासुनी हो गयी इसके बाद यह विवाद में बदल गई। तभी दिनेश ने तमंचा निकालकर उमेश नैनवाल को गोली मार दी। गोली लगते ही उमेश गिर पड़े। गोली की आवाज सुन और उमेश को गिरता देख रामलीला में भगदड़ मच गई। इसी का फायदा उठाकर हत्यारोपी मौके से फरार हो गया। वहीं उमेश की मौके पर ही मौत हो गयी और पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है।