हल्द्वानी: उत्तराखंड की मशहूर लोकगायिका के पति पर गंभीर आरोप लगे हैं। हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपित इवेंट मैनेजमेंट का काम करता है।
पुलिस के अनुसार, मुखानी थाना क्षेत्र की रहने वाली 40 वर्षीय महिला ने न्यायालय में याचिका दाखिल की थी। महिला का आरोप है कि आरोपी लंबे समय से उससे बातचीत करता था और शादी का झांसा देकर उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए। बाद में आरोपी ने उससे दूरी बना ली और बातचीत बंद कर दी।
कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
महिला का कहना है कि उसने पहले पुलिस में शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने अदालत का दरवाजा खटखटाया। अदालत के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हल्द्वानी कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
किशोरी लापता होने से परिजन परेशान
इसी बीच हल्द्वानी में एक और घटना सामने आई है। कोतवाली क्षेत्र के मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र से 13 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है।
पीड़ित परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला है और वर्तमान में हल्द्वानी में बटाईदारी पर खेती करता है। किशोरी के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी 16 अगस्त की सुबह से लापता है।
पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर शुरू की तलाश
परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस से मदद मांगी। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और किशोरी की तलाश में जुट गई है।
हल्द्वानी कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि पुलिस ने शहर भर के CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।