देहरादून: शिक्षा विभाग उत्तराखंड में वित्तीय गड़बड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है। वर्ष 2023-24 से लेकर 2025-26 तक करीब तीन करोड़ 18 लाख रुपये से अधिक का गबन होने की पुष्टि हुई है। विभागीय जांच रिपोर्ट में यह साफ हो गया है कि इस गबन में कई अधिकारी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से शामिल रहे।
डीईओ बेसिक और अन्य अधिकारी दोषी पाए गए
जांच में डीईओ बेसिक देहरादून कार्यालय के कर्मचारियों पर गंभीर आरोप सिद्ध हुए हैं। वहीं, इस पूरे मामले में छह जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक), वित्त एवं लेखाधिकारी भी जांच के घेरे में हैं। इन सभी अधिकारियों के खिलाफ उत्तराखंड सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) अधिनियम के तहत कार्रवाई की तैयारी चल रही है।
बिना जांच पीएम पोषण खातों से हुआ ट्रांसफर
आरोप है कि अधिकारियों ने बिना किसी जांच के पीएम पोषण से जुड़े खातों से धनराशि का ऑनलाइन अवैध अंतर विभिन्न खातों में होने दिया। विभागीय स्तर पर इसे गंभीर वित्तीय लापरवाही माना गया है।
शिक्षा मंत्री का बयान
शिक्षा मंत्री ने कहा कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए वित्तीय एवं अन्य गोपनीय कार्यों को केवल जिम्मेदार और सक्षम स्तर के कर्मचारियों को सौंपने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।