बसंत विहार थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस कब्र से शव निकाल कर पोस्टमार्टम कराएगी।
इसके लिए एसएसपी ने जिला मजिस्ट्रेट के साथ पत्राचार किया था, जिस पर अनुमति मिल गई है। विवाहिता के मायके पक्ष ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है।
बीते सोमवार को मलकान बस्ती, बिजनौर, उत्तर प्रदेश निवासी मुमताज की ओर से वसंत विहार थाने में शिकायत दी गई। जिसमें बताया कि उनकी पुत्री फरहा का निकाह वर्ष 2011 में कांवली गांव निवासी सलीम के साथ हुआ था। 18 सितंबर को उनकी पुत्री के ससुराल वालों ने उन्हें फरहा की मौत की खबर दी। जिस पर वह देहरादून पहुंचे, जहां उन्हें पता चला कि उनकी पुत्री की मौत जहर खाने से हुई है। साथ ही उनकी पुत्री गले व पीठ पर चोट के निशान भी थे।जिस पर उन्होंने हत्या आशंका जताई।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। सभी संभावित पहलुओं की गहनता से जांच के लिए एसएसपी ने पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को कब्र से बाहर निकालने के लिए जिला मजिस्ट्रेट से पत्राचार किया। जिस पर अपर जिला मजिस्ट्रेट की ओर से अनुमति मिल गई है।