Dr. KKBM सुभारती अस्पताल ने पुर्नवास एवं नशा मुक्ति केन्द्र, रक्तदान शिविर और फाईन आर्ट्स प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
देहरादून। गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय एवं Dr. KKBM सुभारती अस्पताल, झाझरा में दिनांक 20.01.2023 का स्वामी विवेकानन्द जयंती सपमाता डॉ मुक्ति भटनागर जंयती एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देहरादून के महापौर सुनील उनियाल मामा के कर कमलो द्वारा नशा मुक्ति एवं पुर्नवास केन्द्र रक्तदान शिविर एवं फाइन आर्ट्स प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल डॉ० जयवीर सिंह नेगी तथा प्रसिद्ध कवि हलधर ने भी शिरकत की।
कुलाधिपति यशवर्धन, प्रतिकुलपति डॉ० पी०के० शर्मा एवं प्राचार्य डॉ० राजेश मिश्रा ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत कर पौधा भेंट किया
समारोह के प्रारूप पर प्रकाश डालते हुये सुभारती ग्रुप के संस्थापक डॉ अतुल कृष्ण ने अपने संबोधन में सुभारती विश्वविद्यालय एवं अस्पताल के चिकित्सा, शिक्षा एवं मानव सेवा के क्षेत्र में योगदान पर प्रकाश डाला।
उप-प्रधानाचार्य डॉ० रूपा हंसपाल ने सुभारती ग्रुप की सह संस्थापिका संचमाता डॉ मुक्ति भटनागर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए भावभीनी श्रद्धाजलि अर्पित की।
रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फाइन आर्ट्स एवं फैशन डिजाइन मुक्ति भटनागर स्मृति को समर्पित है। इस अवसर पर फाईन आटर्स के विभागाध्यक्ष संतोष कुमार ने मुक्ति भटनागर की कला के प्रति अपनी रूचि पर प्रकाश डाला।
फाइन आर्टस के छात्रों ने कला प्रदर्शन में अपनी शानदार प्रस्तुति देते हुए कार्यक्रम में इधनुषी छटा बिखेर दी। इस अवसर पर रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय के छात्रों ने नेताजी सुभाषचन्द्र बोस को श्रद्धाजलि देते हुए रक्तदान भी किया।
डॉ० तपस्या राज्य लक्ष्मी शाह ने नश के दुष्प्रभावों से अवगत कराया तथा सुभारती नशामुक्ति एवं पुर्नवास केन्द्र की सुविधाओं की जानकारी दी।
प्रसिद्ध कवि हलचर ने अपनी कविताओं की प्रस्तुति देकर सबका दिल जीत लिया।
अस्पताल के सहायक चिकित्सा अधीक्षक डॉ० प्रशांत कुमार भटनागर ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ० प्रज्ञा सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में डॉ० राहुल शुक्ला, डॉ० आर० एस० असवाल, डा० लोकेश त्यागी, डा० रितेश श्रीवास्तव डॉ० रविन्द्र प्रताप यादव, जितेन्द्र त्यागी, विपिन उज्जवल तथा समस्त विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण एवं नर्सिग स्टॉफ उपस्थित रहे।