औषधि निरीक्षकों एवं पुलिस ने परचून की दुकान से भारी मात्रा में नशे के कैप्सूल सहित अन्य दवाओं को पकड़ा।
रिपोर्ट :- अश्वनी सक्सेना
दिनेशपुर :- जिले के औषधि निरीक्षकों एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने नगर में ताबड़तोड़ छापेमारी कर तीन मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की । तो टीम ने परचून की दुकान से भारी मात्रा में नशे के कैप्सूल सहित अन्य दवाओं को पकड़ा जिस पर औषधि निरीक्षक की तहरीर पर दुकान स्वामी पर एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा कायम कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया । छापेमारी की कार्रवाई से क्षेत्र भर के मेडिकल स्वामियों में हड़कम्प मचा रहा । नःगर सहित पूरे क्षेत्र के मेडिकल स्टोर बन्द रहे । थाने में तैनात एसआई का कहना है की एनडीपीएस के आरोपित को शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा ।
गुरुवार को उधम सिंह नगर एवं नैनीताल के ड्रग इंस्पेक्टर सुधीर कुमार एवं मीनाक्षी बिष्ट ने पुलिस बल के साथ नःगर के देव मेडिकल स्टोर , गुरुनानक मेडिकल , ममता मेडिकल स्टोर एवं न्यू शिवम मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कार्रवाई की । इस दौरान ममता मेडिकल स्टोर पर एक्सरे मशीन मिली , न्यू शिवम एवं देव मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट मौजूद नही था । जिस पर तीनों के ही ड्रग लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की । वहीं टीम ने बंसल किराना स्टोर पर एकाएक छापेमारी कर वहाँ से भारी मात्रा में नशे के कैप्सूल एवं अन्य दवाएं मिली जिस पर ड्रग इंस्पेक्टर सुधीर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित दुकान अमित बंसल पर एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा कायम कर उसे गिरफ्तार कर लिया । एसआई जितेंद्र बिष्ट ने बताया आरोपित को शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा । उधर छापेमारी की खबर से लोगों का तातां लग गया तो मेडिकल स्टोर स्वामियों में हड़कम्प मचा रहा ।