बिना पहचान पत्र के घूम रहे फल और सब्जी विक्रेता
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। पुलिस प्रशासन की ओर से लॉकडाउन में व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में करीब 900 रेहड़ी-ठेली वालों के लिए सब्जी व फल बेचने के लिए पहचान पत्र जारी किये गए थे। लेकिन शहर में कुछ समय से बड़ी संख्या में रेहड़ी-ठेली वाले बिना पहचान पत्र के गलियों और मोहल्लों में फल-सब्जियां बेच रहे हैं। जिस कारण शहर की व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही हैं। लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। कोरोना संक्रमण के पहले चरण के शुरूआती दिनों में फल व सब्जी की ठेली और रेहड़ी लगाने वालों को चयनित कर पहचान पत्र दिए गए थे और नियमानुसार सब्जी व फल विक्रेताओं को यह पहचान पत्र गले में लटकाना अनिवार्य था। लेकिन कुछ समय से शहर में ठेली-रेहड़ी वालों की मानो बाढ़ सी आ गई है।
रोजाना सैकड़ों रेहड़ी-ठेली वाले बिना पहचान पत्र के गलियों और मोहल्लों में फल-सब्जियां बेच रहे हैं। जिस कारण शहर की यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही हैं। शहर में फल व सब्जी बेच रहे अधिकांश लोगों के बारे में पुलिस व प्रशासन के पास कोई जानकारी नहीं है। हालांकि ये सभी लोग आम दिनों में और कुछ काम किया करते थे। लेकिन लॉकडाउन के कारण फैक्टरियां सहित विभिन्न कामकाज बंद हो जाने के चलते इन लोगों ने अब सब्जी और फल बेचने का काम शुरू कर दिया है। इस संबंध में कोतवाल मनोज रतूड़ी का कहना है कि, लॉकडाउन में शहर में केवल पहचान पत्र वालों को ही सब्जी व फल बेचने की इजाजत है। बिना पहचान पत्र वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी