कोटद्वार चेक पोस्ट पर प्रवासियों का जमावड़ा। प्रशासन के लिए बना सरदर्द
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। कोरोना संक्रमित के मिलने से प्रशासन सतर्क हो गया है। जिसको लेकर प्रशासन ने कोटद्वार में प्रवेश करने वालो के लिए कड़ी सख्ताई कर दी है। कोटद्वार सीमा के कोड़िया चेक पोस्ट पर बाहरी राज्यो से आने वालों लोगो को अब कोटद्वार में प्रवेश करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। कोड़िया चेक पोस्ट पर लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है। भीड़ पर काबू पाने और सोशल डिस्टेन्स का पालन कराने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है।
जिसका मुख्य कारण है महिला पुलिसकर्मी का न होना। महिलाओ के कारण पुरुष सिपाही भीड हटवाने में अपने को असहज महसूस कर रहे है। अगर जल्द ही प्रशासन के द्वारा सोशल डिस्टेन्स को गंभीरता से नही लिया गया, तो यह कहना भी गलत नही होगा कि, कोटद्वार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में और अधिक इजाफा हो सकता है।