गुड न्यूज: संक्रमित कर्मचारियों के लिए वन विभाग ने तैयार किया आइसोलेशन वार्ड
रिपोर्ट:मनोज नौडियाल
कोटद्वार। लैंसडौन वन प्रभाग ने कण्वाश्रम स्थित वन बीट चौकी में 5 बेड का आइशोलेशन वार्ड की स्थापना की, कोरोना महामारी से संक्रमित वन निगम और वन विभाग के कर्मचारी के उपचार हेतू आइशोलेशन वार्ड की स्थापना की गई।इसके लिए वन विभाग ने पर्याप्त मात्रा में ऑक्ससीजन, ऑक्सीमीटर, 50 पी पी कीट, थर्मल स्कैनिंग मशीन, दवाई कीट, मास्क, सेनिटाइजर व 2 महीने के लिए एक फार्मेसिस्ट और एक डॉक्टर को प्राइवेट सेक्टर से हायर किया है।लैंसडौन वन प्रभाग के डीएफओ दीपक सिंह ने बताया कि कई मामलों देखा जा रहा कि अस्पतालों में कोरोना संक्रमित कर्मचारियों के लिए बेड उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं इसी को देखते हुए वन विभाग ने फैसला लिया कि वह कोरोना संक्रमित वन निगम और वन विभाग के कर्मचारियों के लिए आइशोलेशन सेंटर बनाए, कोटद्वार रेंज की कण्वाश्रम स्थित बीट चौकी को 5 वार्ड आइशोलेशन सेंट्रल में तब्दील किया गया है, आइसोलेशन सेंटर में पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराई गयी हैं, 2 महीने के लिए एक डॉक्टर और फार्मेसिस्ट को प्राइवेट सेक्टर से हायर किया गया है जिसका पूर्ण भुगतान लैंसडौन वन प्रभाग करेगा।