गुड न्यूज:प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलालघाटी में रैपिड एंटीजन टेस्ट प्रतिदिन किए जायेंगे
रिपोर्ट: मनोज नौडियाल
कोटद्वार। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पौड़ी ने लिया अहम फैसला, नगर स्वास्थ्य प्रभारी डॉ शैलेष बड़थ्वाल ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलालघाटी में रैपिड एंटीजन टेस्ट प्रतिदिन किए जाएंगे, स्वास्थ्य केंद्र में संपूर्ण व्यवस्था कर दी गई है लैब टेक्नीशियन निर्धारत समय पर टेस्ट करने को निर्देशित कर दिया गया है।
पौड़ी जिले के कोटद्वार में आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है वर्तमान में रैपिड एंटीजन टेस्ट व आरटीपीसीआर टेस्ट कोटद्वार बेस हॉस्पिटल और कौड़िया चेक पोस्ट के समीप होता था, जबकि नगर निगम के अन्य जगह पर कहीं पर भी कोरोना टेस्ट की सुविधा नहीं थी।लोगों की सुविधा को देखते हुए नगर स्वास्थ्य प्रभारी डॉ शैलेष बड़थ्वाल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलालघाटी में रैपिड एंटीजन टेस्ट करने की सुविधा उपलब्ध कर दी है, प्रत्येक दिन स्वास्थ्य केंद्र में रैपिड एंटीजन टेस्ट किये जायेंगे इसके लिए लैब टेक्नीशियन की भी निर्देशित किया गया है कि वह निर्धारित समय पर टेस्ट करे, रैपिड एंटीजन किट भी पर्याप्त मात्रा में स्वास्थ्य केंद्र में भेज दी गई है।