सरकार ने दीपक जोशी के खिलाफ साजिश रच की भूल
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। उत्तराखण्ड जनरल ओबीसी इम्पलाईज एसोसिएशन के मुख्य संयोजक सीताराम पोखरियाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा कि, एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी के खिलाफ सरकार द्वारा साजिश के तहत जांच की कार्यवाही किये जाने का प्रयास किया जा रहा है। ये सरकार बहुत बड़ी भूल और चूक कर रही है। उत्तराखण्ड जनरल ओबीसी इम्पलाईज एसोसिएशन और जनरल ओबीसी समाज पूरी तरह से जाग चुका है। आंदोलन केवल वैश्विक कोरोना महामारी कोविड-19 के कारण और सरकार से समझौते के तहत स्थगित किया गया था। आंदोलन के बाद जहां एक ओर जनप्रतिनिधि अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे, वही दूसरी ओर राज्य का हर कर्मचारी महामारी में अपनी ड्यूटी पर कार्यरत था।
जनरल ओबीसी के अध्यक्ष दीपक जोशी द्वारा लगातार वैश्विक महामारी में गरीब एवं असहाय लोगो की मदद करने हेतु स्वयं और पूरे कर्मचारियों को भी प्रेरित किया गया। सरकार को चाहिये था कि, दीपक जोशी को पुरस्कृत करती परन्तु जांच करवा कर सरकार ने बहुत ही गलत कदम उठाया है। सरकार से अपील है कि, वर्तमान में कोरोना महामारी जो कि, इस वक्त बहुत ही आक्रामक स्थिति में है। और सभी कर्मचारी पूर्ण निष्ठा से राज्य सरकार के साथ विकास कार्यों और इस कोरोना को भगाने में तत्परता से लगे हुए है। सरकार से किसी भी तरह से आंदोलन के खिलाफ करने को इच्छुक नही है, परन्तु यदि सरकार द्वारा तत्काल उत्तराखंड में जनरल ओबीसी के हर कार्मिक को आंदोलन हेतु बाध्य होना पड़ेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी।