हरिद्वार : हरिद्वार में रविवार शाम एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। वायुसेना से रिटायर्ड 62 वर्षीय भगवान सिंह की उस समय हत्या कर दी गई, जब वे अपने बेटे यशपाल के साथ रोशनाबाद में एक विवाह समारोह में जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार, भगवान सिंह और उनका बेटा जेवीजी कॉलोनी, जमालपुर कलां (कनखल) से कार में निकले थे। ज्वालापुर के जटवाड़ा पुल के पास एक युवक ने हाथ देकर लिफ्ट मांगी। पिता-पुत्र ने मानवता दिखाते हुए उसे कार में बैठा लिया, लेकिन कुछ ही मिनटों बाद स्थिति भयावह हो गई।
कार की पिछली सीट पर बैठा युवक अचानक भगवान सिंह के सिर पर नजदीक से गोली मारता है। गोली की आवाज सुनकर यशपाल घबरा गया और तुरंत कार रोक दी। मौका मिलते ही आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
घटना के बाद घायल भगवान सिंह को आनन-फानन में भूमानंद अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें जौलीग्रांट रेफर किया गया, लेकिन देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के अनुसार, मृतक के भाई होशियार सिंह की तहरीर पर अज्ञात हमलावर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की कई टीमें विभिन्न एंगल से जांच कर रही हैं।
बहादराबाद थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि रात में ही पूरे क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया और संदिग्ध मार्गों पर नाकेबंदी की गई, हालांकि अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान हो सके।











