तराड गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया स्वास्थ्य परीक्षण
अल्मोड़ा। विकास खण्ड सल्ट के तराड गांव में आज दिनांक- 20/04/20 दिन सोमवार को सल्ट के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ सौरभ सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विभिन्न स्थानों पर थर्मल स्क्रीनिंग का कार्यक्रम किया। साथ ही क्षेत्र की समस्त जनता को इस महामारी से रोकथाम के उपाय बताएं व सभी को समाजिक दूरी बनाये रखने के लिए भी जानकारी दी। इसके साथ ही तराड गांव के निवासियों ने फूल बरसा कर स्वास्थ्य टीम का स्वागत किया।
बताते चलें कि, महेश चंद्र तरोडिया व राकेश मठपाल ने गुलाब पुष्प भेंट करने के साथ ही जय हिन्द बोलकर स्वास्थ्य टीम का स्वागत किया। स्वास्थ्य टीम ने तराड़, च्युडी व जाखनी गांव में थर्मल स्क्रीनिंग कर ग्रामवासियों का स्वास्थ परीक्षण किया। जिसमें लगभग 469 लोगो की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। जहां सभी व्यक्तियों की स्थिति सामान्य पाई गई और किसी में भी कोराना संक्रमण के कोई लक्षण नहीं पाए गए। स्वास्थ्य टीम में डॉ सौरभ सिंह, दया किशन खर्कवाल, एनएमएस एवं स्वयंसेवी सुजीत सिंह चौधरी राष्ट्रीय सचिव युवा मोर्चा PMJKYPP अभियान, डॉ पी बिष्ट, किरण मठपाल सहित प्रधान सुभाष भण्डारी द्वारा सहयोग किया गया।