उत्तराखंड की जनता को आज बड़ा झटका लगा है। आज प्रदेश में बिजली के दामों में बढ़ोतरी हो गई।उत्तराखंड व विद्युत नियामक आयोग के तकनीकी सदस्य एम .के. जैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी साझा की है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में बढ़े बिजली के दाम, आयोग ने नया टैरिफ जारी कर दिया है। मौजूदा टैरिफ से 13.25 फीसदी बिजली महंगी हो गई है।जहां उत्तराखंड को सरकार ऊर्जा प्रदेश बताने से कभी भी पीछे नहीं हटती अब उसी ऊर्जा प्रदेश में ऊर्जा का संकट गहराता जा रहा है, पिछले साल की भी अगर हम बात करें तो 1 साल में तीन बार बिजली के दामों को बढ़ाया गया था और अब एक बार फिर से बिजली की दरों में बढ़ोतरी देखने को मिली है , जब आयोग से यह पूछा गया कि आखिर ऊर्जा प्रदेश में ऊर्जा का संकट किस तरह पैदा हो रहा है और क्यों लगातार बिजली की दरों को बढ़ाने की कवायद की जा रही है तो आयोग का साफ तौर पर यह कहना था कि उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश 2007 तक था जब प्रदेश में औद्योगिकरण नहीं था लेकिन अब जहां प्रदेश में सैकड़ों की संख्या में उद्योग मौजूद है तो बिजली की खपत भी बेतहाशा बढ़ रही है आलम यह है कि अपने समुपयोग की मात्र 30 प्रतिशत बिजली का उत्पादन ही प्रदेश में हो पाता है वहीं 70 प्रतिशत बिजली बाहर से खरीदनी पड़ती है। 1 अप्रैल से जारी होगा बिजली का नया टैरिफ। डॉमेस्टिक कंज्यूमर 100 यूनिट तक 25 पैसे प्रति यूनिट महंगी हुई बिजली,साथ ही कॉमर्शियल कंज्यूमर पर 0.57% प्रति यूनिट बढ़े बिजली के दाम। इंडस्ट्रियल कंज्यूमर को 1.34% प्रति यूनिट बढ़े बिजली के दाम। रेलवे में बिजली के दामों में 09.68% तक की वृद्धि। बताते चलें घरेलू बिजली में 3.44% , और घरेलू में 0.54% , गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी में 1.62% , मिक्स लोड में 3.03% , रेलवे में 9.68% वहीं इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग प्वाइंट पर 5.04% की बढ़ोतरी की गई है।