आईएस-पीसीएस के तबादले
उत्तराखंड शासन ने एक बार आईएएस पीसीएस व सचिवालय सेवा के आठ अफसरों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर दिए है। आईएएस हिमांशु खुराना को डिप्टी कलेक्टर उधमसिंह नगर से हटा कर सीडीओ पौड़ी बनाया गया है। अभी तक सीडीओ पौड़ी रही दीप्ति सिंह को शासन में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में अपर सचिव बनाया गया है। सुंदरलाल सेमवाल को जो अभी तक दून घाटी विकास प्राधिकरण में सचिव का जिम्मा संभाले थे, प्राधिकरण के एमडीडीए में विलय के बाद उन्हें भी एमडीडीए में सचिव की जिम्मेदारी दी गयी है,
अब एमडीडी में दो सचिव हो गए है।आलोक कुमार जोशी से सचिव, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी वापस लेकर पंकज कुमार उपाध्याय को अतिरिक्त प्रभार के रूप में दी गयी है। जीबी ओली से नियोजन विभाग वापस लेकर अपर सचिव पेयजल की जिम्मेदारी दी गयी है। साथ ही योगेंद्र यादव को अपर सचिव नियोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपर सचिव अतर सिंह के विभागों में भी बढ़ोतरी करते हुए उन्हें निदेशक सचिवालय प्रशिक्षण संस्थान का जिम्मा सौंपा गया है।