बेस हॉस्पिटल में टीकाकरण अभियान शुरू पहला टीका स्वास्थ्यकर्मी रफीक अहमद को लगा
रिपोर्ट :- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोटद्वार में भी टीकाकरण अभियान की शुरूआत हो गई है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजकीय बेस चिकित्सालय में टीकाकरण अभियान की शुरूआत करते हुये सबसे पहला टीका स्वास्थ्यकर्मी रफीक अहमद को लगाया गया जबकि दूसरा टीका बेस हास्पिटल के वरिष्ठ फिजीशियन डा. जेसी ध्यानी को लगाया गया।बेस हास्पिटल के सीएमएस डा.बी.सी. काला ने बताया कि कोरोना संक्रमण बचाव को लेकर अभी तक 158 लोगों का चिन्हीकरण किया गया है। तीन चरणों में लगने वाले टीकाकरण के तहत पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मी, दूसरे चरण में कोरोना फ्रन्ट लाइनकर्मी एवं तीसरे चरण में 50 साल से अधिक आयु वाले बीमार लोगों को वैक्सीन दी जायेगी।उन्होंने कहा है कि जिन लोगों को शनिवार के वैक्सीन दी गई है उन्हीं लोगों को दोबारा 28 दिन के बाद भारत में बनाी कोडिलशील वैक्सीन दी जायेगी। उन्होनें कहा कि वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत हास्पिटल में चाक-चौबन्ध व्यवस्था के तहत सौ लोगों को वैक्सीन लगाई गई है जबकि बचे हुये 58 लोगों को आगामी 18 जनवरी को वेक्सीन लगाई जायेगी।