जय हो संगठन ने सरकार से की छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा प्रोन्नत व परीक्षा शुल्क माफ करने की मांग
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। जय हो छात्र संगठन ने प्रदेश सरकार से पीजी कॉलेज कोटद्वार में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा के प्रोन्नत करने व परीक्षा शुल्क माफ करने की मांग की है। इस संबंध में संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के लिए ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में कहा गया है कि, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए समूचे देश में लॉकडाउन घोषित है। वर्तमान समय में महाविद्यालय को भी स्थानीय प्रशासन द्वारा क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है।
बता दें कि, इस सेंटर में तीन युवक कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। अगर महाविद्यालय में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय एवं गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षाएं कराई जाती हैं तो परीक्षार्थी भी कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं। वहीं लॉकडाउन के कारण सभी लोगों की आर्थिक स्थिति दयनीय बनी हुई है। इसलिए ऐसे समय में छात्रों से परीक्षा शुल्क लेना उचित नहीं है। ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अरूण मोहन डोबरियाल, राजेश रावत, संतोष पंत, देवू गुसांई, विकास डबराल आदि शामिल रहे।