गुड न्यूज: डोईवाला में पहुंचा जियो का ट्रू 5G नेटवर्क। आईटी आदि क्षेत्रों में होगा विकास..
डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। उत्तराखंड में तेजी से फैलता जियो का ट्रू 5जी नेटवर्क अब देहरादून जिले की डोईवाला तहसील क्षेत्र में भी पहुँच गया है जो नगर का पहला और एकमात्र 5G ऑपरेटर है।
जिससे पर्यटन, एआई, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ, आईटी आदि क्षेत्रों में विकास होगा। बुधवार को डोईवाला में जियो का ट्रू 5G लॉन्च हो गया। जिसके जानकारी आमजन तक पहुंचने के लिए जियो टीम की ओर से अग्रवाल धर्मशाला में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके बाद जियो कर्मियों ने कार्यक्रम स्थल से भानियावाला तक बाइक रैली निकालकर लोगों को इसकी जानकारी दी।
उपजिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने कहा की जियो 5G के कारण डोईवाला औद्योजगक रुप से विकसित और समृद्व होने में सहायता मिलेगी। इस दौरान ऋशिकेश जियो हेड विश्वजीत सिंह, सुशील कुमार, अनुज भंडारी, विकाश बत्रा, गुरजीत सिंह, डिस्टीब्यूटर आशीष रावत, आशीष अग्रवाल, गौरव अग्रवाल आदि मौजूद थे।