जोशीमठ के ट्रीटमेंट का काम जल्द शुरू होगा शासन ने जोशीमठ ट्रीटमेंट के लिए 878 करोड़ रुपए की DPR बनाकर भारत सरकार क़ो भेज दी है पैसा मिलते ही काम शुरु हो जाएगा आपदा सचिव विनोद कुमार सुमन ने जानकारी देते हुए बताया की PWD के 516 करोड़ के काम है,सिचाई विभाग के लगभग 100 करोड़ के काम है, ड्रिनेज का काम 100 करोड़ का काम, STP का काम 116 करोड़ का काम है सचिव के अनुसार पहले पानी क़ो रिसने से रोकने का काम किया जाएगा उसके बाद अन्य काम की तरफ बढ़ा जाएगा उनके अनुसार बरसात से पहले तेजी से काम किया जाएगा जिससे किसी तरह के किसी नुकशान से बचा जा सके।