अमेरिका के लास वेगास में स्थित एक अनोखा म्यूजियम इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गया है। यह म्यूजियम मृत व्यक्तियों के संरक्षित शव और अंगों की प्रदर्शनी के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन हाल ही में यहां सामने आया एक दावा पूरी दुनिया को झकझोर रहा है।
54 वर्षीय किम एरिक नाम की महिला का कहना है कि प्रदर्शनी में लगाए गए अवशेष उसके बेटे के ही हैं, जिसकी मौत वर्ष 2012 में हुई थी। किम के अनुसार, “शव की खाल उतारी गई थी और अंगों को प्रदर्शनी के लिए सजाया गया था। मैं अपने बेटे को पहचान गई… एक मां अपने बच्चे के शरीर को पहचान सकती है।”
हालांकि, म्यूजियम प्रशासन ने इस बात का सख्त खंडन किया है कि प्रदर्शनी में मौजूद शरीर महिला के बेटे का है। जांच में शामिल पुलिस ने भी पुष्टि की है कि किम के बेटे क्रिस की रास्ते मौत आत्महत्या थी और मामले की पहले ही विस्तृत जांच हो चुकी है।
लेकिन महिला अपने दावे पर अडिग है और उसने शव के डीएनए मिलान की मांग उठाई है। जैसे ही यह मामला सोशल मीडिया पर सामने आया, कमेंट्स की बाढ़ आ गई।
एक यूजर ने लिखा— “मां का दिल कभी गलत नहीं होता।”
दूसरे ने लिखा— “अगर महिला को शक है तो डीएनए जांच जरूर होनी चाहिए।”
वहीं कुछ यूजर्स ने म्यूजियम पर सवाल खड़े करते हुए कहा— “यह साफ होना चाहिए कि प्रदर्शनी के लिए शव कहां से लाए जाते हैं।”
फिलहाल मामला तेजी से वायरल हो रहा है और म्यूजियम प्रशासन व अधिकारियों पर पारदर्शिता को लेकर दबाव बढ़ता जा रहा है।










