देहरादून: उत्तराखंड में आय दिन चोरी की खबरें सामने आती रहती है दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है। 21 जून थाना रायवाला जनपद देहरादून में राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात्रि एक लूट की घटना को आरोपियों ने अंजाम दिया था जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा मोबाइल सर्विलांस और मुखबिर की सूचना के आधार पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।
आरोपियों के कब्जे से लूटी गयी धनराशी 92000/- बयानवे हजार रुपये (नकद) व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल अपाचे को बरामद किया गया।
घटना का विवरणः
– दिनांक 21/06/2022 को तजिन्दर सिंह ग्रोवर पुत्र मोहन सिंह ग्रोवर निवासी 18 गांधी रोड़ देहरादून द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक-20.06.2022 को अपने दोस्त रघुवीर सिंह पटवाल के साथ वाहनों की नीलामी में भाग लेने के लिए अपने साथ कैश लेकर अपनी स्कूटी से प्रातः09:30 बजे पर रुड़की के लिए निकले और 11:30 बजे वहां पहुंच गये थे। नीलामी खत्म होने पर हम रात्रि 11:45 बजे रुड़की से देहरादन के लिए चले, रास्ते में हम लोगों ने मनसा ढाबा पर खाना खाया था, फिर हम स्कूटी से रात्रि समय लगभग 01:20 से 01:30 के बीच हम घर को चल दिये थे। रात्रि समय लगभग 01:40 बजे एक मोटर साइकल पर सवार 03 व्यक्तियों द्वारा रास्ट्रीय राजमार्ग तीनपानी फ्लाइओवर के ऊपर हमें धक्का मार के गिरा दिया और मेरे शर्ट के अन्दर रखे कैश 130000/- रुपये, ऱघुवीर की चेक बुक और जीएसटी के पेपर की कॉपी लेकर भाग गये। जिसके बाद पुलिस के द्वारा चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणो ने बताया कि हम बेरोजगार है। हमारे गांव के लगभग 80 से अधिक लोग यही काम करते है इसलिए हमे भी यही पैसा कमाने का आसान तरीका लगा, हम पिछले काफी समय से मिलकर यह काम कर रहे है और यही हमारा व्यवसाय बन चुका है। आर्थिक तंगी के कारण हम अलग-अलग जगहो पर जाकर ए0टी0एम0 में रुपये निकाल रहे लोगो को बेवकूफ बनाकर उनकी मदद करने के बहाने से उनका ए0टी0एम0 कार्ड बदल लेते हैं तथा चालाकी से उनका गोपनीय पिन देखकर अथवा उनसे पता कर बाद में उनके एटीएम कार्ड से पैसे निकाल लेते हैं। हमने इससे पहले भी रायवाला क्षेत्र में भी दिनांक 09/06/2022 को एक व्यक्ति का ए0टी0एम0 बदलकर उसके खाते से 70,000/- रुपये निकाले गये थे, जिनमे से कुछ पैसे हमारे द्वारा घूमने-फिरने मे खर्च कर दिये गये। अभियुक्तगणों द्वारा स्वीकार किया गया कि अब तक हम 100 से भी अधिक ऐसी एटीएम बदलकर घटनाएं कर लोगों से लाखों रुपए ठग चुके हैं।
राजधानी देहरादून मैं अधिकतर अपराध उत्तर प्रदेश से आकर अपराधी करते हैं इसका बड़ा कारण उत्तराखंड की सीमाएं अधिकतर उत्तर प्रदेश से लगती हैं फिलहाल पुलिस के द्वारा कल आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।