बिग ब्रेकिंग: धामी कैबिनेट बैठक संपन्न, इन फैसलों पर लगी मुहर..
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमण्डल की महत्वपूर्ण बैठक राज्य सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में स्थित वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली ’सभागार’ में संपन्न हो गई है। कैबिनेट की बैठक में विभागों के महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर हुई चर्चा। साथ ही नई परिवहन नीति को भी मंजूरी प्रदान की गई है।
लिए गए यह फैसले..
संस्कृत शिक्षा विभाग से जुडा मामला सेवा नियमावली में संसोधन भर्ती की नियमावली और प्रमोशन से जुडी।
परिवहन विभाग में नई नीति स्वच्छ गतिशीलता नीति 2024 को मंजूरी विक्रम ऑपरेटरो और सिटी बसों को हटाया जाएगा CNG गाड़ी लेने में 15 लाख या 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी, स्क्रैप किए बिना गाड़ी देंगे तो 40 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी, CNG गाड़ी में लेने के लिए कैपिटल सब्सिडी दी जायेगी।
वन पंचायत संशोधन सेवा नियमावली eco पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा, वन पंचायतो को सशक्त किया जाएगा।
शहरी विकास मामला हरिद्वार में यूनिटी माल बनना है.9 हेक्टेयर जमीन नगर निगम को दी जाएगी।