स्मार्ट सिटी निर्माण कार्यों पर ढिलाई बरतने पर डीएम ने किया जेई को निलंबित
देहरादून: जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार (doctor R Rajesh Kumar) ने स्मार्ट सिटी कार्यों के निरीक्षण के दौरान परेड ग्राउंड के समीप कनक चौक में नाली निर्माण कार्य में ढिलाई बरतने पर स्मार्ट सिटी के जेई को निलंबित कर दिया। सम्बन्धित कांट्रेक्टर पर करनपुर पुलिस चौकी में आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 में वर्णित प्राविधानों के अनुसार कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
आपको बता दे कि निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार (Dr R Rajesh Kumar) ने राजपुर रोड से दिलाराम चैक तक सड़क पर स्मार्ट सिटी के कार्यों से बने गड्ढों को भरने हेतु कार्यदायी संस्था बीएनआर सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सभी गड्ढे भरने के निर्देश दिए।
साथ ही स्मार्ट सिटी एवं लोनिवि के अधिकारियों को प्रत्येक स्पॉट पर एई व जेई की तैनाती करते हुए सड़क को रात्रि तक ठीक करने तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को इस कार्य की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों को भी कड़ी चेतावनी देेते हुए कहा कि कार्यों में ढिलाई बरतने पर जनसुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत् काननूी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि सड़क के गड्ढों से किसी को जान माल की काई क्षति होती है तो संबंधित कार्यदायी संस्थाओं पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा लोक निमार्ण विभाग बी0आर0 देहरादून स्मार्ट सिटी लि0 को इस हेतु पत्र जारी करते हुए चेतावनी दी गई है।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा, सीजीएम स्मार्ट सिटी पदम कुमार, सीजीएम जगमोहन चौहान, अधि. अभि लो.नि.वि डी.सी नौटियाल सहित स्मार्ट सिटी लि0 के सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।