उत्तराखंड की पहली अग्निवीर भर्ती रैली आज कोटद्वार में शुरू हो गई है,वही भर्ती को लेकर युवाओ में भारी रोष देखने को मिला। युवाओ का कहना था कि इस भर्ती में काफी परेशानी हो रही है और तीन सौ लड़को की दौड़ में केवल दस लड़को को लिया जा रहा है।
सेना भर्ती कार्यालय लैंसडाउन के अंतर्गत उत्तराखंड के सात जिलों के लिए सेना भर्ती रैली 19 अगस्त 2022 को वीसी गब्बर सिंह कैंप, कोटद्वार में शुरू हुई।
एआरओ लैंसडाउन के अंतर्गत आने वाले जिलों में अग्निवीर सैनिक सामान्य ड्यूटी, तकनीकी, क्लर्क / एसकेटी, ट्रेड्समैन की विभिन्न श्रेणियों के तहत कुल 63360 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था।
पहले दिन स्क्रीनिंग के लिए कुल 5853 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से कुल 4944 चमोली जिले की आठ तहसीलों – जोशीमठ, चमोली, पोखरी, कर्णप्रयाग, घाट, देवाल, नारायणबागर और आदिबद्री – से आए थे।
रैली का संचालन गढ़वाल रेजिमेंटल सेंटर और बंगाल इंजीनियर ग्रुप एंड सेंटर, रुड़की के प्रशासनिक सहयोग से किया जा रहा है। नागरिक प्रशासन ने अधिकतम संसाधन जुटाने में सहायता प्रदान की थी।
अग्निवीरो की भर्ती प्रक्रिया के पहले ही दिन क़ई खामियां भी नजर आने लगी हैं।
युवाओं का आरोप है कि न तो मानकों के अनुरूप लंबाई ली जा रही है औऱ न तो दौड़ में सही से युवाओं को लिया जा रहा है।
वहीं जब कुछ युवा बहार हुए तो उनको तीतर बितर करने के लिए गदेरे की तरफ दौड़ाया गया।