मालसी पार्षद सुमेंद्र सिंह बोहरा ने क्रिकेटर स्नेहा राणा और अर्पित कोहली को सम्मानित किया
देहरादून/देहरादून के मालसी क्षेत्र में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा ऑलराउंडर स्नेहा राणा व इस वर्ष आई आई टी रुड़की में सिविल इंजीनियरिंग में चयनित हुए अर्पित सिंह कोली का सम्मान किया गया। देहरादून के मालसी क्षेत्र के सिनौला ग्राम में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा ऑलराउंडर स्नेहा राणा व इस वर्ष आई आई टी रुड़की में सिविल इंजीनियरिंग में चयनित हुए अर्पित सिंह कोली का समस्त ग्रमीणों के साथ सम्मान किया गया।
पार्षद सुमेंद्र सिंह बोहरा ने इन दोनों प्रतिभाओं को पुष्प गुच्छ व शॉल ओढ़ाकर ₹51000/(इक्यावन -इक्यावन हजार) की नगद धनराशि अपनी ओर से भेंट की तथा इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर सुमेंद्र सिंह बोहरा ने कहा की समस्त मालसी क्षेत्र के लोगों को इन दोनों युवाओं पर अत्यंत गर्व है। एक ओर जहाँ स्नेहा राणा पूरे विश्व में हमारे देश, राज्य व क्षेत्र का नाम रोशन कर रही है वहीँ एक सामान्य पृष्ठभूमि से आने वाले अर्पित कोली ने अपनी कड़ी मेहनत व जिजीविषा से आई आई टी जैसी मुश्किल परीक्षा में चयनित हो हम सभी को गौरान्वित किया है।
उन्होंने कहा की एक ओर जहाँ उत्तराखंड की बेटी स्नेह राणा ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही इंग्लैंड में इतिहास रचा और अपने पहले ही टेस्ट मैच में एक पारी में चार विकेट और 50 से अधिक रन बनाकर इंडिया की पहली खिलाड़ी बन गयी और साथ ही साथ वो ऐसा करनामा करने वाली दुनिया की चौथी खिलाड़ी भी बन गयी है।
वहीँ दूसरी ओर अर्पित कोहली अपने परिश्रम और एकाग्रता से आई आई टी में चयनित होकर तकनीकी क्षेत्र में कैरियर बनाने की सोच रहे युवाओं हेतु प्रेरणास्रोत बन गया है। उन्होंने कहा की आज के प्रतिस्पर्धा के दौर में प्रत्येक युवा को इन दोनों के संघर्षों से हार ना मानने वाली जीवटता को अपनाना चाहिए।
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य गणमान्य अतिथियों में रविन्द्र सिंह खरोला, संदीप कुमार, भीम सिंह राणा, रघुवीर सिंह, बहादुर सिंह, शोभा देवी, नवीन राणा, रोहित क्षेत्री, श्री सुंदर पुंडीर, नितिन भण्डारी, निर्मल असवाल, गौरव गुलेरिया, गुलाब सिंह, शुभम सिंह, सुपोष गुप्ता, दर्शन राणा, मोहन थापली भी उपस्थित रहे।धन्यवाद।।