शराब की दुकानों में कई अनियमितताएं। निरीक्षण में आई सामने
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। आबकारी निरीक्षक कोटद्वार ने आस-पास के क्षेत्रों की सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में आबकारी निरीक्षक को भारी कमियां देखने को मिली। जिस पर आबकरी निरीक्षक ने जिला आबकारी अधिकारी को रिपोर्ट भेज दी है। बता दें कि आज आबकारी विभाग ने वर्ष 2020-21 की अंग्रेजी शराब की दुकानों का आवंटन किया है। जिसमें सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकानों में भारी कमियां नजर आईं। इसका खुलासा तब हुआ जब कोटद्वार में नवनिर्मित आबकारी निरीक्षक ने अपना पदभार ग्रहण करते हुए क्षेत्र की दुकानों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण में उन्होंने पाया कि, कोटद्वार नगर में शराब की किसी भी दुकान में बारकोड रीडर नहीं है। साथ ही किसी भी दुकान में कैशलेस मशीन नहीं मिली। ऐसे में आबकारी निरीक्षक ने सख्त रुख अपनाते हुए सभी शराब के ठेकेदारों को फटकार लगाई। आबकारी निरीक्षक एएस चौहान ने कहा कि, क्षेत्र की दुकानों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां अंग्रेजी शराब की दुकानों में पाई गई है, उसकी रिपोर्ट बनाकर जिला आबकारी अधिकारी को भेजी गई है। साथ ही आबकारी निरीक्षक ने उन कमियों पर नियमानुसार कार्रवाई कर जुर्माना करने की बात कही है।