भारी वर्षा में जलभराव की स्थिति का जायजा लेने पहुंची महापौर
व्यवस्था में सुधार के लिए मेयर ने विभिन्न स्थानों पर नाला गैंग को झौंका
ऋषिकेश- शहर में जल भराव की स्थिति का जायजा लेने महापौर अनिता ममगाई फ्रंटफुट से लीड करते हुए भारी बारिश के बावजूद सड़कों पर उतर गई।मेयर ने विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर ड्डैनेज सिस्टम की स्थिति का जायजा लिया।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात के पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था करवाई जाए और जल भराव के कारण लोगों को किसी प्रकार की समस्या न होने दी जाए।
देवभूमि ऋषिकेश में पिछले 3 दिनों से कभी जमकर तो कभी थम थम कर हो रही बारिश की वजह से कई स्थानों में हुए जय भराव की स्थिति का जायजा लेने भारी बारिश के बावजूद नगर निगम महापौर आज स्वयं सड़कों पर उतर आई। करीब 3 घंटे तक उन्होंने शहर के विभिन्न स्थानों पर जलभराव की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया । मौके पर उन्होंने नाला गैंग के सदस्यों पर व्यवस्था में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देश दिए। सोमवार की सुबह जोरदार बारिश के बीच नगर निगम महापौर सफाई निरीक्षकों व नाला गैंग के सदस्यों के साथ पुरानी चुंगी पहुंची जहां उन्होंने जलभराव की स्थिति का निरीक्षण किया इसके बाद परशुराम चौक,कोयल घाटी सहित शहर के अनेकों जलभराव वाले स्थानों पर सिलसिलेवार उन्होंने बारीकी से जलभराव की स्थिति का निरीक्षण किया। महापौर ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग की खस्ताहाल स्थिति व पुरानी पाइप लाइनों की खामियों की वजह से जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है जिसको सुधारने के लिए उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में नगर निगम ड्डैनेज सिस्टम को सुधारने के लिए मशक्कत करता रहा है। इसके लिए एक मेगा प्रोजेक्ट भी निगम द्वारा तैयार किया गया है। उक्त प्रोजेक्टट के परवान चढने से पूर्व बारिश पड़ने पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न ना हो इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये हैं। महापौर नेे बताया कि जलभराव से ढेंगू का खतरा उत्पपन्न हो सकता है।इसको लेकर भी निगम प्रशासन हर ऐहतियात बरत रहा है। मौके पर अशोक पासवान, रोमा सहगल, राकेश पाल, गौरव कैंथोला, सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा, धीरेन्द्र सेमवाल,हवलदार नरेश खेरवाल, तीरथ आदि मोजूद रहे।