सूर्यास्त के बाद भी खनन कार्य जोरों पर। प्रशासन बना मूक दर्शक
रिपोर्ट- गिरीश चंदोला
थराली। कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है। सरकार ने लॉकडाउन की अवधि अब 17 मई तक कर दी है, और सभी से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की जा रही है। इन्हीं सबके बीच विकासखंड थराली के कुलसारी मल्ला बगड़ एवं नगर कोटियाणा में इन दिनों खनन का कार्य जोरों पर चल रहा है और खनन कार्यों में मानकों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सूर्यास्त के बाद भी खनन कार्य जोरों पर चल रहा है।
जबकि खनन कार्य में सरकार द्वारा स्पष्ट दर्शाया गया है कि, खनन कार्य में लगे मजदूरों का बीमा अनिवार्य है। कोरोना वायरस के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करना है, खनन कार्य में लगे मजदूरों का स्वास्थ्य प्रशिक्षण होना अनिवार्य है, जिस स्थान पर खनन कार्य किया जा रहा है केवल 5 लोगों की ही अनुमति है। बावजूद इन दिनों खनन कार्य में लगे सभी नियमों को ताक पर रखकर कार्य किया जा रहा है। प्रशासन ऐसे खनन माफियाओं पर कोई कार्यवाही नहीं कर पा रहा है
अब सवाल यह है कि, सरकार के इन आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ रही हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। प्रशासन ऐसे गैर जिम्मेदाराना लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर पा रहा है? जब इस संबंध में थराली के उपजिलाधिकारी किशन सिंह नेगी से पूछा गया तो उनके द्वारा कहा गया नियमों का पूरा पालन करवाया जाएगा अगर नियमों का पालन नहीं किया गया तो ऐसे लोगों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।