कोटद्वार के इस सील मार्ग को खोलने के मिले आदेश
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। कोटद्वार के सबसे व्यस्तम व्यापारिक इलाके गंगा दत्त जोशी मार्ग में एक ही परिवार के 4 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद से ही इस मार्ग को बीते 18 अगस्त से सील किया हुआ था। जिलाधिकारी के आदेशानुसार आज यानि 6 सितम्बर को इस इलाके को खोला गया है।
इसी मार्ग से सटी कॉलोनी के एक ही परिवार 4 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। मामले में सबसे ज्यादा चिंता की बात यह रही कि, इस परिवार की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी, जिससे इस बात का अनुमान लगाया गया कि, परिवार के सदस्यों को कोरोना किसी दूसरे स्थानीय व्यक्ति द्वारा ही हुआ है।