आजकल के बच्चे खतरों के खिलाड़ी बनकर सड़कों पर दोपहिया वाहन दौड़ा रहे हैं। आजकल के बच्चे पढ़ाई छोड़ इधर उधर घूमने में ज्यादा मगन रहते हैं। घूमने तब तो ठीक है लेकिन नाबालिक का दुपहिया वाहन में बिना हेलमेट घूमना खतरे से खाली नहीं है।
ऐसे में अब संभागीय परिवहन अधिकारी सुनील शर्मा ने इस पर चिंता व्यक्त करने के साथ अभिभावकों को चेतावनी भी जारी की है। सोमवार को एक सर्कुलर जारी किया गया। जिसके अनुसार अब कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र अगर बिना हेलमेट के पकड़े जाते हैं तो उनके अभिभावकों पर रु 25000 का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही उन्हें तीन साल की सजा भी हो सकती है।12 महीने के लिए वाहन का रजिस्ट्रेशन भी निरस्त कर दिया जाएगा।