लॉकडाउन में ग्रामीणों पर पड़ी विद्युत कटौती की मार
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। कोविड 19 की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन में नालीखाल सिमलना पौखालए भंवासी के क्षेत्रवासियों को बिजली कटौती से जुझना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि, समस्या के बारे में संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। भाजपा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता चण्डी प्रसाद कुकरेती ने बताया कि, बीते कुछ समय से नालीखाल सिमलना पौखाल भंवासी के ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता बिजली की कटौती से खासे परेशान हैं।
इस कारण छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। सब स्टेशन कस्याली से उक्त क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की जाती है। सब स्टेशन कस्याली से विद्युत आपूर्ति की जाने वाली अधिकांश लाइनों पर कुछ समय से रोजाना विद्युत कटौती की जा रही है। जिस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की है।