प्रांतीय रक्षक दल ने की प्रशिक्षित पीआरडी के जवानों को विभागों में रखे जाने की मांग
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। माँ गंगा प्रारद इम्प्लोइस वेलफेयर एसोसिएशन को जिला अध्यक्ष कोटद्वार के द्वारा जिला युवा कल्याण कार्यालय पौड़ी गढ़वाल के माध्यम से आगामी शिक्षा विभाग या अन्य विभागों में प्रांतीय रक्षक दल के प्रशिक्षण प्राप्त जवानों को ही लगाए जाने के संबंध में आज एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला पौड़ी व कोटद्वार ने इस विषय पर सर्वसम्मति के साथ फ़ैसला लेते हुए उप जिलाधिकारी कोटद्वार के माध्यम से जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल को ज्ञापन प्रेषित किया।
इस अवसर पर संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष दर्शन सिंह द्वारा अपने सम्बोधन में जवानों को इस बात से अवगत कराया कि, यदि जिला युवा कल्याण आगामी प्रशिक्षित जवानों को ही विभागों में नहीं रखेगा व यदि इसकी सूचना माँ गंगा प्रा र द इम्प्लोइस वेलफेयर एसोसिएशन को प्राप्त होगी। अप्रशिक्षित व्यक्तियों को विभागों में नियुक्त किया गया है, तो भविष्य में वेलफेयर एसोसिएशन इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करेगा। जिसकी ज़िम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
उन्होंने आगे कहा कि, किसी बाहरी सोर्स के चलते किसी अयोग्य व अप्रशिक्षित व्यक्ति को न रखा जाये। बल्कि शिक्षा विभाग में भविष्य में आने वाली रिक्तियों में पहले पीआरडी के प्रशिक्षण प्राप्त जवानो को ही रखा जाये।