बड़ी खबर: राजभवन ने आका के आदेश पर पत्रावली पर मारी कुंडली..
विकासनगर: हाल ही में समाचार पत्रों ने जोर-शोर से राजभवन द्वारा लाखों रुपए गौशालाओं को दान, मंदिरों में चढ़ावा, साड़ियां खरीद-वितरण एवं बक्शीश मामले को उठाया था, जिसमें दोनों हाथों से पैसा लुटाया गया।
उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने एक पत्रकार वार्ता में बताया कि, उक्त मामले को लेकर जन संघर्ष मोर्चा ने राजभवन से संपूर्ण खर्चे की पत्रावली से संबंधित जानकारी चाही कि, कौन से नियम के तहत गौशालाओं को दान, साड़ी खरीद में अपनाई गई प्रक्रिया एवं किन-किन लोगों को वितरण की गई, किन-किन मंदिरों में कितना-कितना दान एवं गौशालाओं को निर्गत धनराशि एवं उनके पंजीकरण के सर्टिफिकेट मांगे गए थे।
लेकिन राजभवन द्वारा मामले को टालने के उद्देश्य से यह उल्लेख किया गया कि, पत्रावली उच्चादेशार्थ प्रस्तुत है यानी आका के आदेश पर पत्रावली पर कुंडली मार ली गई, ताकि कारनामा सार्वजनिक न हो सके।
नेगी ने कहा कि, राजभवन को ऐसी कौन सी चिंता खाए जा रही है कि, पत्रावली सार्वजनिक करने में डर लग रहा है ! इससे बड़ी शर्मसार करने वाली बात क्या हो सकती है कि, मंदिरों में 1000-2000 रुपए अपनी जेब से चढ़ाने के बजाय सरकारी खजाने से दिया गया ! मोर्चा जनता की गाढ़ी कमाई को यूं ही नहीं लूटने देगा।