कहीं वारियर्स का सम्मान, कहीं जागरूकता तो कहीं मास्क तैयार कर क्षेत्र में बांट रहे समाजसेवी
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। भाबर क्षेत्र के अन्तर्गत राइंका में देवभूमि युवा श्रम संविदा स्वायत्त सहकारिता रजि० मगनपुर-किशनपुर समिति की ओर से कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया। कोरोना वारियर्स को सम्मानित करते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुमन कोटनाला ने कहा कि, कोरोना महामारी के दौरान जहां एक ओर लॉकडाउन में सभी लोग घरों में थे। वहीं पुलिस, डॉक्टर्सज़ पत्रकार, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सफाई कर्मी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे थे। इस संकट की घड़ी में सबको मिल-जुलकर कार्य करने की जरूरत है।
कोरोना महामारी के प्रति फैलाई जागरूकता
राजकीय इंटर कॉलेज डाबरी की रासेयो इकाई के स्वयं सेवी पोस्टर व पेंटिग के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के साथ ही स्वनिर्मित मास्क बांट रहे हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन में जहां सभी विद्यालय व कॉलेज बंद पड़े हैं। वहीं कोरोनाकाल में राइंका डाबरी की एनएसएस के स्वंयसेवी तत्परता से सेवा का फर्ज निभा रहे हैं। विद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी विनोद कुमार कनेरा ने बताया कि, स्वयं सेवी अनीषा बिष्ट, प्रिया बिष्ट, रीना बिष्ट, शीतल बिष्ट व रोशनी बिष्ट ग्राम सिनाला में तथा आकृति घिल्डियाल ग्राम डाबरी में स्वनिर्मित मास्क जरूरतमंद लोगों को वितरित करने के साथ ही उन्हें कोरोना महामारी के प्रति जागरूक कर रही है। इस लॉकडाउन अवधि में स्वयं सेवियों द्वारा 150 से अधिक मास्क बनाकर वितरित किये जा चुके हैं।
जरूरतमंदों को बांटे मास्क
कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में हर कोई अपना योगदान दे रहा है। इस कड़ी में शहर की महिलाएं, समाजसेवी, कई संस्थायें भी बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी दे रही हैं। इसी क्रम में मंगलवार को वैल्यूज फाउण्डेशन देवभूमि उत्तराखंड व समाज के विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ता के सहयोग से होम मेड मास्क का निर्माण कार्य कर वितरित किये जा रहे है। मंगलवार को फाउंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष शिवम नेगी ने कोटद्वार के प्रवेश द्वार कौडिया चैक पोस्ट पर स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत स्टाफ नर्स श्रुति नेगी जोकि प्रवासी लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए नियुक्त है को होम मेड मास्क सौंपे गए। श्रुति नेगी द्वारा मास्कों को प्रवासी व जरूरत मंद लोगों को बांटे गये। इस दौरान शिवम ने कहा कि, समाज को कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनना बहुत जरूरी है। जिससे सांस लेते समय या छीकते समय अपने आपको और दूसरों को कोरोना से बचाया जा सकें। उन्होने सभी का धन्यवाद दिया। जिन्होंने मास्क बनाने में सहयोग प्रदान किया था।