स्वयं सहायता समूहों ने कोरोना वॉरियर्स को बांटे मास्क। बरसाए फूल
रिपोर्ट- गिरीश चंदोला
थराली। भारत सहित पूरा विश्व इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है। कई विकसित देशों की अर्थव्यवस्था पर भी कोरोना संक्रमण का प्रभाव देखा जा सकता है। ऐसे में भारत जैसी विकासशील अर्थव्यवस्था पर कोरोना संक्रमण के चलते क्या प्रभाव पड़ सकते हैं, समझा जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन के आह्वान पर जहां सभी लोग घरों में रहकर कोरोना से लड़ाई में अपना सहयोग दे रहे हैं, तो वहीं कोरोना वारियर्स की तर्ज पर पुलिस सड़को पर, स्वाथ्यकर्मी अस्पताल में ओर सफाई कर्मी स्वच्छता के जरिये अपना फर्ज निभा रहे हैं, तो वहीं सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोग भी मदद के लिए अलग-अलग तरीके से हाथ बढ़ा रहे हैं।
कहीं पीएम केयर फण्ड के लिए धनराशि जुटाइ जा रही है तो कहीं असहाय लोगो को भोजन की व्यवस्था की जा रही है, तो कहीं कोरोना वरियर्स का सम्मान किया जा रहा है। कुछ ऐसी ही तस्वीरे थराली से है। जहां मां नंदा देवी स्वयं सहायता समूह से जुड़े लोगों ने कोरोना वारियर्स को हाथ से बनाये मास्क बांटे। स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाये गए मास्को को समूह के सदस्यों ने पुलिसकर्मियों, स्वाथ्यकर्मियो और बैंक कर्मियों को बांटे, समूह के सदस्यों ने बताया कि, कोरोना महामारी से बचाव के लिए इस समय जरूरी है कि, लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए घर मे ही सुरक्षित रहें।
ऐसे में अतिआवश्यक सेवाओ में लगे, कोरोना वारियर्स अपनी जान की परवाह किये बिना अपना फर्ज निभा रहे हैं। इसलिए समूह की महिलाओं द्वारा हाथ से बने मास्को का वितरण ऐसे कोरोना वारियर्स को किया जा रहा है ताकि सभी इस सक्रमण से अपना बचाव कर सकें। वहीं शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक के रिहान अशरफ का कहना है कि, कोरोना वायरस महामारी के चलते बैंकों में आने जाने वाले व्यक्तियों को भी सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताया जा रहा है। उनसे भी अपील की जा रही है कि, सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करें और हर समय खुद को सैनिटाइज करें एवं मास्क का प्रयोग करें।