पलटन बाजार में स्मार्ट सिटी के कार्यों से दुकानदारों को हो रही खासा परेशानियां
दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मेंसोन एवं व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में आज मेयर सुनील उनियाल गामा और माननीय विधायक राजपुर खजान दास को पलटन बाजार में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्यों से दुकानदारों को हो रही परेशानियों के बारे में आवगत कराया और बाजार में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्यो का नारीक्षण करवाया और व्यापारियों को क्या क्या समस्याएं हो रही है उसके बारे में विस्तार से बताया और जल्द से जल्द दुकानदारो को इन समस्याओं से निजात दिलवाने की मांग की।
इस पर माननीय मेयर और विधायक जी ने आश्वासन दिया की जल्द से जल्द सभी समस्याओ का निवारण करा दिया जाएगा और आगे से व्यापारी भाईयो को दिक्कत ना हो उसके लिए स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को निर्देश दिए की वो स्मार्ट सिटी के कार्यो को बाजार में जल्द से जल्द खत्म करे और जहां जहां कार्य समाप्त हो चुका हैै । वहाँ पर मरम्मत का कार्य तुरंत किया जाय जिस से बाजार में आने वाले ग्राहकों और दुकानदारों को असुविधा ना हो। सर्निमल बाजार चौक पर हुए गड्ढे को भी जल्द से जल्द ठीक करा दिया जाएगा और कुछ दिन पहले घोसी गली में हुए नगर निगम के निरीक्षण के लिये वहां के व्यापरियों संघ वार्ता कर ही कोई निर्णय लिया जाएगा व्यापरियों की सभी समस्याएं जल्द से जल्द दूर हो इसका आश्वासन दोनों के द्वारा दिया गया इस अवसर पर सुशील
अग्रवाल शेखर फुलारा पंकज डीडान हरीश वीरमानी अनिल आनंद विनय नागपाल केवल कुमार दीपू नागपाल मनन आनंद मोहित मेहता मनीष मोनी दिव्य सेठी तेज प्रकाश तलवार नवीन अरोड़ा विनीत मिश्रा राकेश गुप्ता रोहित बेहल सुरेश गुप्ता टोनी आरिफ सननी कुमार इन्दर प्रकाश सहगल संजीव टण्डन हरमीत जैसवाल सुरिंदर जैसवाल आदि बड़ी संख्या में व्यापारी वर्ग मौजूद रहा